देश दुनियाTrending Now

Air India Flight Fire: उड़ान भरते ही एयर इंडिया फ्लाइटके इंजन में लगी आग, बाल-बाल बची 185 लोगों की जान

बेंगलुरु। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने के बाद बेंगलुरु में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया था। चालक दल के सदस्यों ने हवाई यातायात नियंत्रक को सतर्क कर दिया और पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई।

केआईए का प्रबंधन करने वाले बीआईएएल के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,18 मई, 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जा रही IX 1132 के एक इंजन में आग लगने की सूचना के कारण 23:12 बजे बीएलआर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई। पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया और लैंडिंग पर आग को तुरंत बुझा दिया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की संदिग्ध लपटों के कारण बेंगलुरु-कोच्चि उड़ान को वापस लौटा दिया गया और बेंगलुरु में एहतियाती लैंडिंग की गई। ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की लपटों की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को निकाला गया। बयान में कहा गया,

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: