Trending Nowशहर एवं राज्य

ग्लोबल कॉन्क्लेव में AHPI छत्तीसगढ़ को मिला

रायपुर। Association of Healthcare Providers India (AHPI) द्वारा जयपुर में आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव में AHPI छत्तीसगढ़ को 2022 – 2023 के लिए “Best Chapter Award” दिया गया।

AHPI के राष्ट्रीय डायरेक्टर जनरल डॉ. गिरिधर ज्ञानी जी से AHPI छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और सचिव अतुल सिंघानिया ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

AHPI के 20 राज्यों में 21,000 से ज्यादा सदस्य हैं और यह देश के 1/6 स्वास्थ्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। इस संस्था से अंतरराष्ट्रीय कॉन्फेंस में अवार्ड प्राप्त करना छत्तीसगढ़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Share This: