आज़ादी के बाद पहली बार गांव से निकल कर विधायक से मिले ग्रामीण, बिजली, राशन, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की रखी मांग, विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर मुहर लगाते दी तत्काल स्वीकृति

बीजापुर:- छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे अंतिम छोर व तेलंगाना राज्य से सटे ग्राम पंचायत पुजारीकांकेर का आश्रित गाँव कोत्तापल्ली के ग्रामीण गुरुवार 26 मार्च को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी से मिले। मुलाक़ात के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि शासन के किसी भी योजना का लाभ कोत्तापल्ली के ग्रामीणों को नहीं मिलता है, जबकि इस गाँव में लगभग 150 मकान व जनसंख्या लगभग 350 है । सुविधाओं के अभाव में गाँव वाले तेलंगाना से अपने ज़रूरत की सामग्रियों का लेनदेन करते है।
ऐसा पहली बार हुआ की ग्राम कोत्तापल्ली के ग्रामीण आज़ादी के बाद पहली बार गाँव से निकलकर किसी जन-प्रतिनिधि से मुलाक़ात करने ज़िला मुख्यालय बीजापुर पहुँचे और अपने गाँव के लिए बिजली, बोरिंग, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, गाँव में एक देवगुडी, सौर डुएल पम्प, टेंट हाउस से सम्बंधित सामग्री और तालाबों के गहरीकरण की माँग विधायक विक्रम शाह मंडावी से की है । ग्रामीणों की मांग को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने तत्काल स्वीकृति दे दी, ग्रामीणों द्वारा बिजली की माँग पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा की पामेड की तर्ज़ पर कोत्तापल्ली में भी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने की पूरी कोशिश की जाएगी तब तक सौर ऊर्जा के माध्यम से गाँव में सुचारु रूप से बिजली पहुँचाई जाएगी। तेलंगाना से सटे गाँव कोत्तापल्ली के ग्रामीणों से मुलाक़ात कर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “लोग विकास और परिवर्तन चाहते है। यही कारण है कि अंदरूनी क्षेत्र के लोग बिजली, पानी, आंगनबाड़ी, राशन दुकान और सड़कों की माँग कर रहे है।” विधायक विक्रम शाह मंडावी से मिलने वालों में कोत्तापल्ली ग्राम के कोरम पापैया, रगुत हनमैया, ईरपा नरसिंह राव, ऐकन्ना, सुरटी रामबाबू, नगार्जून मज्जी, बी. बालराजू, कोरम रामाराव, जगपती मज्जी,गोगड राजू, एलकम सर्वेशराव, मज्जी नागेश, ताटी राजान्ना, बाबूराव, वट्टाम स्वामी, उईका दुलाम्मा, मन्नीम्मा, पदमा आदि थे।