chhattisagrhTrending Now

नए CM को लेकर एकनाथ शिंदे के बाद फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट, कहा -थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए

मुंबई। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे के बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिल-बैठकर निर्णय लिए हैं। हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम मुख्यमंत्री पद के बारे में सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे। फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों को संदेह है जिसे आज एकनाथ शिंदे जी ने स्पष्ट कर दिया है। जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय लेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के बारे में जो भी निर्णय लेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना का पूरा समर्थन रहेगा।

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम तीनों (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) कल दिल्ली आ रहे हैं। वहां आगे की चर्चा होगी। एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के साथ सरकार गठन पर चर्चा होगी।

फडणवीस का CM बनने का रास्ता साफ

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद को राज्य के नए मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर करते हुए कहा है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय करेगा, वह उन्हें स्वीकार्य होगा। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए जिसका भी नाम सामने आएगा, उसे मेरा पूरा समर्थन रहेगा। शिंदे के इस बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस का दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। शिंदे की इस घोषणा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका आभार जताया है।

अगले मुख्यमंत्री को शिवसेना का समर्थन

23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है। इसके बावजूद यह कहा जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी छोड़ना नहीं चाहते। लेकिन बुधवार को शिंदे ने ठाणे स्थित अपने निजी निवास पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर साफ कर दिया कि वह भाजपा का मुख्यमंत्री बनने की राह में कोई अड़चन नहीं पैदा करेंगे। जो निर्णय भाजपा वरिष्ठ नेता करेंगे, उसे उनका पूरा समर्थन रहेगा।

इस बात पर चुप्पी साध गए शिंदे

शिंदे ने कहा कि मैंने मंगलवार को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके बता दिया है कि मेरे द्वारा भाजपा का मुख्यमंत्री बनने की राह में कोई अड़ंगा नहीं डाला जाएगा। लेकिन बार-बार पूछे जाने पर भी एकनाथ शिंदे ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि वह महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे, या केंद्र सरकार में मंत्री बनना चाहेंगे।

हमेशा पीएम और शाह भाई ने साथ दिया

इस सवाल को वह यह कहकर टाल गए कि गुरुवार को दिल्ली में महायुति के तीनों नेताओं की अमित शाह के साथ बैठक होगी। वह जो भी निर्णय करेंगे, उसका पालन किया जाएगा। शिंदे ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि मेरे ढाई साल के कार्यकाल में ये दोनों शीर्ष नेता मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे। हमेशा उनका समर्थन मुझे मिलता रहा।

हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं, हम एक हैं

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष भी हमें महायुति की सरकार और अच्छी तरह से चलानी है। उसमें भी इन दोनों शीर्ष नेताओं का समर्थन हमें लगेगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए शिंदे ने कहा कि हम महायुति के लोग हैं। पहले उन्होंने हमें ढाई साल समर्थन किया। अब हम उन्हें समर्थन देंगे। हमें कोई नाराजगी नहीं है।

 

Share This: