मनोरंजनTrending Now

Aahat के बाद टीवी आ रहा है नया हॉरर थ्रिलर शो, जानिए किस टीवी चैनल पर होगा प्रसारित

नई दिल्ली। मौजूदा समय में फिल्मों के सीक्वल और छोटे पर्दे पर पुराने सीरियल्स के नए सीजन की लहर सी दौड़ पड़ी है। उदाहरण के तौर पर आप स्पाई थ्रिलर सी.आई.डी सीजन 2 का नाम ले सकते हैं। जिसका प्रसारण सोनी टीवी चैनल पर हाल में शुरू हुआ है। सोनी टीवी ने अपने पुराने रिदम में वापसी करने की पूरी प्लानिंग कर ली है और इस टीवी चैनल पर आहट जैसे शानदार हॉरर थ्रिलर शो के बाद नए भूतिया धारावाहिक आमि डाकिनी (Aami Daakini Tv Show) का एलान कर दिया गया है।जिसका खौफनाक टीजर शनिवार को मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया है। आइए एक नजर इस डरावने टीवी सीरियल की पहली झलक पर डालते हैं।

आमि डाकिनी का खौफनाक टीजर

21 दिसंबर को आमि डाकिनी की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। सोनी टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस अपकमिंग हॉरर शो की पहली झलक टीजर के रूप में पेश की गई है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि सोनी टीवी आहट के बाद एक और खौफनाक भूतिया शो लेकर आ रहा है। जिसमें एक डरावनी भूतिनी की कहानी को दिखाया जाएगा।

शो की टैगलाइन में बताया गया है का आमि डाकिनी में एक ऐसी चुड़ैल की दास्तां को दिखाया जाएगा, जो प्यार में एक जिंदा लाश है, न जाने उसे किसकी तलाश है। इस हॉरर टीवी सीरियल के टीजर को देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि, जो फैंस हॉरर शोज के शौकीन हैं, उनकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। अभी मेकर्स की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आमि डाकिनी हफ्ते में किस दिन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि, ये साफ कि नए साल के पहले महीने में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

आहट ने इतने साल किया राज

सोनी टीवी का पॉपुलर हॉरर शो आहट (Aahat Horror Tv Show) रहा, जिसने 90 के दशक से लेकर लंबे वक्त तक छोटे पर्दे पर राज किया था। 1995 में इसकी शुरुआत हुई थी और 2015 इसे टेलीकास्ट किया था। इस तरह 20 साल में 554 एपिसोड के जरिए आहट ने दर्शकों में खौफ कायम रखा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या आमि डाकिनी हॉरर थ्रिलर के मामले में आहट के इतिहास को दोहरा पाएगा या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि, इसका टीजर काफी दमदार नजर आ रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: