24 साल बाद ओडिशा को मिला नया मुख्यमंत्री : मोहन माझी सहित 2 डिप्टी सीएम ने भी ली शपथ, देखिए पुरे मंत्रियों की लिस्ट
Odisha New CM Oath: मोहन माझी ओडिशा के नए सीएम बन गए हैं। उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। पहली बार विधायक प्रभाती परिदा और छह बार विधायक केवी सिंह देव को उपमुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। मोहन माझी एसटी के लिए आरक्षित क्योंझर सीट से राज्य विधान सभा के लिए चुने गए और एक मजबूत आदिवासी चेहरा हैं।
मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट आई सामने
बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम भी चुने हैं – के वी सिंह देव के साथ प्रावती परिदा, जो राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी हैं। इनके अलावा 11 मंत्री और राज्य मंत्री ने शपथ लिया।
राजनीतिक हिंसा में मारे गए परिवार को भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण
राजनीतिक हिंसा में मारे गए गंजाम जिले के खलीकोट से भाजपा कार्यकर्ता दिलीप पाहन का परिवार नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। दिलीप के परिवार को भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया था। बता दें कि आम चुनाव के दौरान खलीकोट में चुनाव पूर्व हिंसा हुई थी। श्रीकृष्णशरणपुर गांव में बीजद कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों लगाने को लेकर विवाद हंगामा किया था।बीजद कार्यकर्ताओं के हमले में भाजपा कार्यकर्ता दिलीप पाहन की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। हत्या घटना की जांच एसआईटी कर रही है।
पीएम मोदी भी रहें शामिल
शपथग्रहण में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल रघुवर दास और भावी मुख्यमंत्री मोहन माझी खुद मौजूद थे।
इन दिग्गजों को मिला न्योता
मोहन चरण माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके आवास पर जाकर शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक समेत बीजेपी के कई दिग्गज इस शपथग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। मोहन चरण माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके आवास पर जाकर शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।