Trending Nowशहर एवं राज्य

ADI SHANKARACHARYA STATUE : CM शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का उद्घाटन

ADI SHANKARACHARYA STATUE: CM Shivraj inaugurated the 108 feet statue of Adi Shankaracharya

डेस्क। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। शिवराज सरकार चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को लगातार अलग-अलग सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में गुरुवार को आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है। बता दें कि आदि शंकराचार्य की यह प्रतिमा मांधाता पर्वत पर स्थित है। बता दें कि एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज ने प्रमुख संतों के साथ चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुतियां दीं एवं जगत के मंगल और कल्याण की कामना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम ने आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची बहुधातु से निर्मित एकात्मता की मूर्ति का अनावरण किया और अद्वैत लोक का शिलान्यास किया।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ ओंकारेश्वर में हवन किया। हवन के बाद सीएम ने आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ नाम भी दिया गया है। यह प्रतिमा विश्व को शांति और एकता का संदेश देगा।

जानिए स्टैच्यू ऑफ वननेस की खासियत?

बता दें कि स्टैच्यू ऑफ वननेस मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी ऊंचाई 108 फीट है। यह प्रतिमा कई धातुओं से निर्मित की गई है। खास बात है कि स्टैच्यू ऑफ वननेस प्रतिमा आदि शंकराचार्य के कालातीत ज्ञान और उनके अद्वैत वेदांत दर्शन को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। खास बात है कि यह प्रतिमा 54 फुट ऊंचे आसन के ऊपर स्थित है जो 27 फुट ऊंचे कमल की पंखुड़ी के आधार पर टिकाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतिमा का निर्माण कार्य मार्च 2023 में शुरू हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वासुदेव कामथ ने इस प्रतिमा का स्केच तैयार किया है। बता दें कि भगवान रामपुरे एक मूर्तिकार हैं। इस प्रतिमा की खास बात है कि इसमें – स्टैच्यू ऑफ वननेस, अद्वैत लोक संग्रहालय और आचार्य आदि शंकर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अद्वैत वेदांत भी है। अगर इस प्रतिमा को तैयार करने की लागत की बात करें तो इसे 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार किया गया है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: