बलरामपुर । जिले के सेमरसोत जंगल में रेस्ट हाउस के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर मिनी ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग और ट्रक ड्राइवर घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।मिनी ट्रक अंबिकापुर से बलरामपुर की तरफ आ रही थी जबकि कार बलरामपुर से अंबिकापुर की तरफ जा रही थी अचानक तेज बारिश होने से दोनों वाहनें अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई।घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ियों से निकाला गया. घायल हुए तीन कार सवार और ट्रक ड्राइवर को एंबुलेंस से बलरामपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है।