chhattisagrhTrending Now

Accident News: बाइक सवार तीन लोग टकराये, एक की मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल

CG NEWS
CG NEWS

Accident News: दुर्ग । भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत खुर्सीपार गेट में सिग्नल पर बीती रात बाइक सवार तीन लोग सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गए। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है। खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान लोकेश चंदेल पिता दूधराम चंदेल (23 साल) निवासी जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। लोकेश रायपुर के दलदल सिवनी में हमाली का काम करता था। वो अपने दो साथियों के साथ किसी काम से दुर्ग आया था। यहां से तीनों एक ही बाइक में सवाल होकर भिलाई से रायपुर की तरह जा रहे थे।

Accident News: बताया जा रहा है कि बाइक को लोकेश का दोस्त चला रहा था और लोकेश पीछे बैठा था। तीनों ने शराब पी हुई थी। नशे में होने से वो लोग काफी तेज बाइक चला रहे थे। उनके आगे आगे कार और बाइक को ले जाने वाले बड़ा ट्रेलर जा रहा था। रात 9.30 बजे के करीब वो जैसे ही खुर्सीपार गेट के पास सिग्नल में रेड लाइट जली। इससे ट्रेलर वाले ने ब्रेक लेकर गाड़ी को खड़ा किया। पीछे से आ रहे बाइक चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और बाइक को सीधे ट्रेलर के पीछे टकरा दिया।

 

Share This: