ACCIDENT NEWS: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत

ACCIDENT NEWS: कोरबा। जिले के दीपका क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात करीब 11:30 बजे शक्तिनगर ढलान के पास हुआ, जब चारों युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ्तार में होने के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।
ACCIDENT NEWS: टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हिमांशु सिंह (निवासी खरमोरा) और शुभम दीप (निवासी एमपी नगर) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चंद्रभान सिंह और सत्यवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों युवक कोरबा शहर के सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतकों में एक की शादी दो साल पहले व एक की 6 माह पहले हुई थी।