ACCIDENT NEWS : पत्थलगांव—लखीमपुर जैसा एक और हादसा, बेकाबू कार ने भीड़ को रौंदा, 5 की मौत

भारत के उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी और छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में जिस तरह की वारदात हुई थी, बेकाबू कार ने भीड़ को रौंद दिया था और कईयों को मौत की नींद सुला दिया था, ऐसी ही वारदात अमेरिका के वौकेशा में हुई है। रविवार को क्रिसमस परेड के दौरान एक बेकाबू कार भीड़ को रौंदते हुए निकल गई, जिसमें 5 की मौत हो गई है, तो 40 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
वौकेशा: अमेरिका (US) के वौकेशा (Waukesha) में रविवार को क्रिसमस परेड (Christmas) में शामिल लोगों को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी डैन थॉम्पसन ने बताया कि ‘संदिग्ध वाहन’ बरामद कर लिया गया है, कार में बैठे शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।
क्रिसमस परेड में घुसी बेकाबू कार
पुलिस ने लोगों से घटनास्थल के पास नहीं जाने की अपील की है। घटना के वीडियो में एक कार बैरिकेड्स को तोड़ती हुई और परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है। बता दें कि कुछ लड़कियां ग्रुप में सेंटा क्लॉस की हैट पहनकर डांस कर रही थीं, इस बीच एक तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। लड़कियों का मार्चिंग बैंड मधुर धुन बजा रहा था जो कार की टक्कर के बाद खौफनाक चीखों में बदल गया।