Trending Nowशहर एवं राज्य

accident: दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

जांजगीर-चांपा। जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पामगढ़ के मेऊभाठा में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, तीनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर जिले के पामगढ़ के मेऊभाठा में दो बाइक आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम थोड़ दिया। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।

Share This: