ACCIDENT IN CG : अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिरी बस, करीब 30 थे सवार, 8 की हालत नाजुक

ACCIDENT IN CG: Bus went out of control and fell into Shivnath river, about 30 were on board, condition of 8 critical
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। घटना सिमगा इलाके की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सभी घायल आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो एक पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक एक बस पर सवार होकर 28 लोग ग्राम मटका से छठी के कार्यक्रम में ग्राम कामता जा रहे थे।
इसी दौरान सिमगा के शिवनाथ नदी के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में आठ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही बाकी लोगों को बेमेतरा में ही इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के करीब की बताई जा रही है, इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।