ACCIDENT BREAKING : रायगढ़ में भीषण हादसा, निजी बस और कंटेनर वाहन में भिड़ंत, लाश बिछी ..

ACCIDENT BREAKING: Horrific accident in Raigarh, collision between private bus and container vehicle, dead body ..
डेस्क। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि की क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. रायगढ़ के खोपोली में निजी बस और कंटेनर वाहन की टक्कर में एक की मौत हो गई है.
घटना में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रायगढ़ पुलिस ने बताया कि बस एक शादी समारोह से लौट रही थी और 35 यात्रियों को लेकर जा रही थी. घायलों को पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस सिंधुदुर्ग से कोल्हापुर होते हुए वाशिंद लौट रही थी, तभी पीछे से एक कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी.