ACCIDENT BREAKING: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर वीकेआई रोड नंबर 14 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। लोहा मंडी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक 10 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। डंपर के ब्रेक फेल होने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने चल रही गाड़ियों को रौंदता चला गया। हादसे की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
