ACCIDENT BREAKING: 17 killed, more than 30 injured, bus fell into ditch
डेस्क। बांग्लादेश में आज एक बड़ी दुर्घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। ये हादसा बांग्लादेश के मदारीपुर में हुई। पुलिस ने कहा कि ये बस एमाद परिवाहन की थी। ढाका जाने वाली बस सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 घायल हैं। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आगे उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई है। अभी इसकी जांच की जा रही है।’ फायर सर्विस, फरीदपुर के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा, ‘ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और वह नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरी। फायर सर्विस की तीन इकाइयां राहत-बचाव कार्य कर रही हैं।