ACCIDENT BREAKING : 15 स्कूली बच्चों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, भीषण हादसे से हाहाकार, बढ़ सकता है मरने वालों का आकड़ा
ACCIDENT BREAKING: 15 school children killed, many seriously injured, outcry over horrific accident, death toll may increase
डेस्क। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां छात्रों को लेकर जा रही दो बसें नियंत्रण खोने से आपस में टकरा गईं, जिसमें कम से कम 15 स्टूडेंट्स की मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसा मणिपुर के नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ। वहीं घायल स्टूडेंट्स को इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को ले जा रही दो बसें थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। बसें खौपूम की ओर जा रही थीं।