Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे ACB अफसर, महादेव सट्‌टा, कोर्ट की अनुमति के बाद कोयला और शराब घोटाले के आरोपियों पूछताछ शुरु

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप, कोयला परिवहन घोटाला और शराब घोटाला के आरोपियों से पूछताछ करने के लिए शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसर रायपुर सेंट्रल जेल पहुंच हैं। इन मामलों में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए ACB को स्पेशल कोर्ट ने 5 दिनों की अनुमति दी है।

Raipur City News: जानकारी के अनुसार कि, आरोपियों से पूछताछ के लिए ACB की ओर से ED की स्पेशल कोर्ट में तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि, इन मामलों में आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति दी है।

Raipur City News: इन आरोपियों से हो रही पूछताछ

Raipur City News: शराब घोटाले मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर, कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ होगी।

Share This: