ACB BIG ACTION: एसीबी की बड़ी कार्रवाई — चांपा एसडीएम कार्यालय में अमीन पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Date:

ACB BIG ACTION: जांजगीर। एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को चांपा एसडीएम कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को किसान से 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। दोनों आरोपी भू-अर्जन की राशि भुगतान के एवज में किसान से रिश्वत मांग रहे थे।

जानकारी के अनुसार, जिला सक्ती के ग्राम रायपुरा निवासी बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को बिलासपुर एसीबी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी और उसकी बहन की ग्राम कोसमंदा (जिला जांजगीर) स्थित जमीन का अधिग्रहण नेशनल हाइवे निर्माण के लिए किया गया था। इसके बदले उन्हें 35 लाख 64 हजार 099 रुपए का मुआवजा दिया गया था।

भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय के अमीन पटवारी और ऑपरेटर ने मुआवजा राशि निकलवाने में “सहायता” के नाम पर 1.80 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। गुरुवार को जैसे ही प्रार्थी ने रिश्वत की रकम आरोपियों को सौंपी, डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में मौजूद एसीबी टीम ने दोनों को मौके पर पकड़ लिया।

अचानक हुई इस कार्रवाई से कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। एसीबी ने आरोपियों के कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि यह पिछले डेढ़ साल में बिलासपुर एसीबी इकाई की 36वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...