Trending Nowअन्य समाचार

Aaj Ka Panchang: आज 09 नवंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Aaj Ka Panchang 9 November 2022: जानें बुधवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
09 नवम्बर 2022 दिन – बुधवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:33:00
सूर्यास्तः- सायं 05:27:00

विशेषः- बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः– दक्षिणायन
ऋतुः- *हेमन्त ऋतु
मासः- मार्गशीर्ष माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 17:18:36 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्मा देव जी हैं।
नक्षत्रः- कृतिका 07:17:28 तक तदोपरान्त रोहिणी नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- कृतिका तिथि के स्वामी सूर्य देव हैं तथा रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चन्द्र जी हैं।
योगः- वरियन योग 21:18:34 तक तदोपरान्त परिघा

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 10:43:00A.M से 12:04:00P.M बजे तक
दिशाशूलः- बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनियां या तेल खाकर निकलें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 12:04:00 P.M से 01:26:00P.M तक
तिथि का महत्वः- प्रतिपदा तिथि को विवाह, यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा, गृह प्रदेश आदि मंगल कार्य के लिए यह तिथि अशुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: