Trending Nowदेश दुनिया

Aaj Ka Panchang: पंचांग 1 फरवरी 2022, जानें मौनी अमावस्या के दिन का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

फरवरी दिन मंगलवार है. आज माघ माह (Magha Month) की अमावस्या तिथि है. माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन गंगा स्नान (Ganga Snan) करने मात्र से ही जीवन के सभी पाप मिट जाते हैं, कष्ट दूर हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन सभी देवी देवता गंगा नदी में वास करते हैं, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. मौनी अमावस्या को स्नान और दान के बाद मौन व्रत रखने की परंपरा है.

आजका पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 1 फरवरी दिन मंगलवार है. आज माघ माह (Magha Month) की अमावस्या तिथि है. माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या की प्रतीक्षा लोग सालभर से करते हैं क्योंकि इस दिन गंगा स्नान (Ganga Snan) करने मात्र से ही जीवन के सभी पाप मिट जाते हैं, कष्ट दूर हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन सभी देवी देवता गंगा नदी में वास करते हैं, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. मौनी अमावस्या को स्नान और दान के बाद मौन व्रत रखने की परंपरा है. मौन व्रत रखने से व्यक्ति की आतंरिक ऊर्जा बढ़ती है, उसके अंदर आध्यात्मिक शक्ति में वृद्धि होती है. मौन व्रत धारण करके व्यक्ति एकांत में आत्मावलोकन करता है. ईश्वर का ध्यान करता है, मनुष्य योनी में जन्म के उद्देश्य को समझता है. मौन व्रत एक प्रकार से आत्म ज्ञान में वृद्धि करने का अवसर है.

आज मंगलवार के दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा की जाती है. आज प्रात: स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें, उसके बाद हनुमान जी की पूजा करें. इस दौरान हनुमान जी को सिंदूर का चोला, बेसन के लड्डू और लाल रंग के फूल अर्पित करें. पूजा के बाद बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. उसके बाद हनुमान जी की आरती करें. हनुमान जी राम भक्त हैं ऐसे में आप भी प्रभु श्रीराम की पूजा कर सकते हैं. स्कंद पुराण (Skand Puran) के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इस कारण से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया है. इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर बजरंगबली की खास कृपा होती है.

 

मंगलवार को उपवास रखने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. बजरंगबली संकटहर्ता हैं. इसलिए वे सभी संकटों को भी दूर करते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी को संकटमोचन (Sankatmochan) भी कहा जाता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.1 फरवरी 2021- आज का पंचांग

आज की तिथि – माघ अमावस्याआज का नक्षत्र – श्रवणआज का करण – नागआज का पक्ष – कृष्णआज का योग – सिद्धिआज का वार – मंगलवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:19:00 AMसूर्यास्त – 06:26:00 PMचन्द्रोदय – 07:48:59चन्द्रास्त – 18:12:59चन्द्र राशि – मकर

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लवविक्रम सम्वत – 2078काली सम्वत – 5122दिन काल – 10:22:16मास अमांत – माघमास पूर्णिमांत – माघशुभ समय – 12:04:48 से 12:46:18 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:46:18 से 13:27:47 तक, 14:50:45 से 15:32:14 तककुलिक – 14:50:45 से 15:32:14 तककंटक – 09:18:52 से 10:00:21 तकराहु काल – 15:40 से 17:03कालवेला/अर्द्धयाम – 10:41:50 से 11:23:19 तकयमघण्ट – 11:29:48 से 12:53:18 तकयमगण्ड – 11:07:46 से 12:25:33 तकगुलिक काल – 12:53 से 14:16

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: