पुलिस थाने में ब्लेड से युवक ने खुद का रेता गला… मच गया हड़कंप, अस्पताल में इलाज जारी

रायपुर. राजधानी के मौदहपारा थाना में युवक ने ब्लेड से अपना गला रेत दिया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. युवक का नाम सूरज जोगी निवासी कुशालपुर है और वह नशे का आदी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
यह घटना 29 मई की है. रात करीब 8 बजकर 05 मिनट पर एक युवक मौदहापारा थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे मरना है और युवक ने अपने हाथ में रखे ब्लेड से अपने गले पर वार कर दिया. युवक को लहूलुहान हालत में पुलिस ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा कि युवक की स्थिति अभी सामान्य है. युवक के भाई सूरज योगी ने बताया कि उसका भाई सूरज नशे का आदी है और नशे की हालत में इस प्रकार की हरकतें करता रहता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.