Trending Nowशहर एवं राज्य

मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली समेत कुल 6 नक्सली ढेर, मरने वालों में दो महिला नक्सली भी शामिल

बीजापुर। सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली समेत कुल 6 नक्सलियों को मार गिराया है,जिनमे दो महिला नक्सली है.एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी दी है कि सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गईं है।

जिनकी पहचान डिप्टी कमांडर नागेश,आयतु पुनेम प्लाटून नंबर 10 का सदस्य, ,वेट्टी सोनी प्लाटून नंबर 10 की सदस्य,सुक्का ओयाम स्माल एक्शन टीम कमांडर, नुप्पो मोका मिलिशिया कमांडर के रूप में हुई है.बता दें कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के पास लगभग सवा घंटे तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री मौके से बरामद किया गया है. होली के दिन 3 ग्रामीणों की हत्या के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई।

बता दे कि 30 मार्च को नक्सलियों ने जिले में बंद का आह्वान भी किया है जिससे जिले में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारी नें कंहा की नक्सली नए कैम्प खुलने से बौखला गये है जिसके चलते नक्सली लीडर सामने नहीं आकर स्मॉल टीम को आगे कर रहे है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: