छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला : पहली पत्नी के घर मिली पति की अर्धनग्न लाश… हाथ-पैर रस्सी से बंधे, मामले की जांच शुरू

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो शिलांग के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिलाता है। यहां पहली पत्नी के घर एक शख्स की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है। मृतक के हाथ-पैर बंधे थे और शरीर पर जलने के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में 29 और 30 जुलाई की दरम्यानी रात एक व्यक्ति की लाश उसकी पहली पत्नी के घर में अर्धनग्न हालत में मिली है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मनोज गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि मृतक की पहली पत्नी 45 वर्षीय पार्वती गुप्ता ने पति को फोन कर घर की बिजली खराब होने की बात कहकर बुलाया था। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंह देव को मृतक की पहली पत्नी ने फोन कर करंट से मनोज और खुद के घायल होने की सूचना दी। इस पर तत्काल धीरज मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था और भीतर से कुछ आवाजें भी आ रही थी। स्थिति को देखते हुए उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ने की चेतावनी दी तब जाकर पहली पत्नी पार्वती ने दरवाजा खोला।
दरवाजा खुलते ही पुलिस को घर में मनोज गुप्ता अर्धनग्न अवस्था में मिला। उनके हाथ-पैर बंधे थे और शरीर पर कई जगह जलने के निशान थे। बिजली के तार भी बॉडी के पास पड़े हुए थे। मृतक की पत्नी दरवाजा खोलते ही बेहोश होकर गिर पड़ी। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस की निगरानी में घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।
दूसरी शादी के बाद दोनों पत्नियों के बीच चल रहा था विवाद
इस मामले में मृतक की दूसरी पत्नी का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पति बिजली बनाने की बात कहकर गया था, लेकिन देर रात तक न कोई जवाब आया और न ही कॉल रिसीव किया। दूसरी पत्नी और परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पहली पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है। बताया जा रहा कि मृतक ने कुछ वर्ष पहले दूसरी शादी की थी और उससे एक बच्चा भी है। तभी से दोनों पत्नियों के बीच विवाद चलता रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
करंट से हत्या की आशंका जता रही पुलिस
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ये हत्या है? क्या पहली पत्नी इस साजिश के पीछे है? या फिर इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई और तीसरा चेहरा भी है? आने वाले दिनों में ये राज जरूर खुलेगा। बलरामपुर पुलिस इस मामले की बारिकी से जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी भावेंद्र साहू ने बताया, प्रथम दृष्टया मामला करंट से हत्या का प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है।