Trending Nowदेश दुनिया

Gold Silver Price In Raipur: साढ़े तीन माह में सोना 46 सौ रुपये महंगा और चांदी में 61 सौ रुपये की उछाल

रायपुर।  अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से अब सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के आसार बने हुए हैं। सोना एक बार फिर से अपने उच्चतम शिखर को छू सकता है। बीते साढ़े तीन महीने में सोना 46 सौ रुपये महंगा हुआ है और चांदी की कीमतों में 61 सौ रुपये की उछाल आई है। रायपुर सराफा बाजार में सोना 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 69 हजार रुपये रही।

 

 

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए हैं। शनिवार 16 अप्रैल को रायपुर सराफा बाजार में सोना 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 69 हजार रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत बने हुए हैं। इन दिनों सराफा संस्थानों में गहनों की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक व नए गहनों के कलेक्शन भी है। इसके साथ ही सराफा संस्थानों में बनवाई में छूट और उपहार योजनाएं भी दी जा रही हैं।

 

 

इसे उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। पिछले वर्ष त्योहारी सीजन में भी सराफा कारोबार काफी ज्यादा रहा। इसके साथ ही इस वर्ष जनवरी से मार्च तक भी सराफा कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में 25 फीसद ज्यादा रहा।
इन दिनों बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस संस्थानों में गोल्ड लोन की मांग काफी बढ़ गई है। कोरोना काल में भी गोल्ड लोन की मांग जबरदस्त रही है। बीते वर्ष 2021 में प्रदेश में 300 करोड़ से अधिक का गोल्ड लोन बांटा गया। इन दिनों बैंकों और गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस संस्थानों द्वारा आकर्षक आफर भी दिए जा रहे हैं।
advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: