Trending Nowशहर एवं राज्य

Marwahi: 32 विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मांग, कामकाज ठप, तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे

गौरेला मरवाही। जिले में संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 32 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मांग को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। और ज्यादातर दफ्तरों के कामकाज ठप पड़े हैं, केंद्र की तरह महंगाई भत्ता मांग रहे हैं कर्मचारी,अगर सरकार इनकी मांग नहीं मानती है तो यह प्रदर्शन 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सभी शासकीय विभागों के कामकाज ठप पड़े रहेंगे। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए हैं।

वहीं कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बार-बार सरकार को ज्ञापन देने के बावजूद भी जब सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार ग्रह भत्ता की घोषणा नहीं क. तब मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बने लगभग 40 महीने हो गए हैं जिसमें से 28 महीने से महंगाई भत्ता के लिए कर्मचारी परेशान हैं।इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा 7 बार महंगाई भत्ता बढ़ाया गया जिसमें से सिर्फ दो किस्त बघेल सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया जबकि बाकी 5 किस्तों को रोक दिया गया है,जिसके कारण केंद्र और राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 17% का अंतर आने से प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी को 1लाख से लेकर 4लाख तक का नुकसान हो चुका है और यह नुकसान महीने दर महीने बढ़ता जा रहा है जबकि इस दौरान मंहगाई साथी आसमान पर पहुंच चुके, इसलिए कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट चुका है और वह आंदोलन की राह पर आ गए हैं।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: