Trending Nowशहर एवं राज्य

उड़ता_और_उडाता_पंजाब

 

ये है डॉ नेहा सूरी, जो पंजाब में ड्रग इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात थीं
कुछ हीं महीने पहले इन्होंने कुछ फार्मेसी आउटलेट्स पर छापा मारा था और प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के लिए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए थे
कल, एक ड्रग पेडलर ने मोहाली में इनके कार्यालय में आकर दिनदहाड़े इन्हें गोली मार दी पंजाब के लगभग 70-80% युवाओं को बर्बाद कर चुकी ड्रग्स से लड़ने वाली एक ईमानदार अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई !

नेहा की उन जैसे लोगों की बहादुरी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी हमारे सशस्त्र बलों,सेना और पुलिस की
ये लोग देश को अंदर से सुरक्षित करते हैं !
वे हमारे समाज, हमारे युवाओं, हमारे लोगों की रक्षा करते हैं ! इस बहादुर और ईमानदार महिला को दिल से सैल्यूट है जिन्होंने कई युवाओं के भविष्य की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया !

इस बात पर गौर कीजिए कि – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चुप है
इसलिए अब पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर कोई बात नहीं करेगा !

 

Share This: