
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC ने अधिसूचना जारी कर वरिष्ठ अध्यापक के 9782 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 से शुरू होगी एवं 10 मई 2022 तक पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
कुल 9782 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें अंग्रेजी के 1668, 1613 गणित के, 1800 संस्कृत के एवं 1298 हिंदी अध्यापक के पद शामिल हैं। पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास अथवा बीएड पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत ₹4200 ग्रेड पे की सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षण के नियमानुसार इसमें संबंधित कैटेगरी के उम्मीदवारों छूट दी जायेगी।
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती संबंधी किसी भी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करें।