Trending Nowदेश दुनिया

आज पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, पाकिस्तानी सियासत की दिशा और दशा..!

पाकिस्तान में रविवार को नेशनल असेंबली में डिप्‍टी स्‍पीकर द्वारा विपक्ष के लाए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को खारिज करने और केबिनेट को भंग करने के फैसले के खिलाफ वहां का सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले में कोर्ट ने स्‍वत: संज्ञान लिया है। इस मामले की सुनवाई तीन सदस्‍यीय पीठ करेगी, जिसमें चीफ जस्टिस आफ पाकिस्तान उमर अता बंदियाल, जस्टिस इजाजुल अहसान और जस्टिस मोहम्‍मद अली मजहर शामिल हैं। चीफ जस्टिस बंदियाल ने कल कहा था कि पीएम हो या राष्‍ट्रपति सभी के आदेशों कोर्ट के लिए विचाराधीन श्रेणी में ही आते हैं। इस मामले में विपक्ष ने भी कल ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अब विपक्ष अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज सोमवार को सुनवाई करने जा रहा है। इस सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय देगा उसी से यह तय होगा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो गूगली विपक्ष पर फेंकी थी.. वो कारगर साबित होगी या उल्टे इमरान खान पर ही भारी पड़ेगी।

Share This: