Trending Nowशहर एवं राज्य

कांकेर एएसपी गोरखनाथ बघेल को आया हार्ट अटैक, रायपुर रेफर

कांकेर। जिले के एएसपी गोरखनाथ बघेल को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।बताया जा रहा है कि एएसपी गोरखनाथ बघेल सुबह नाश्ते के बाद ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनके परिजनों और सुरक्षागार्डों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसपी शलभ सिन्हा समेत आला पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। एएसपी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Share This: