Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : खुलेआम पंचायत भवन के बाहर अपने पंचायत सचिव की कालर पकड़कर महिला सरपंच ने की पिटाई जाने क्या है पूरा मामला….

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से पिटाई का एक मामला सामने आया है, दरअसल जिले के ग्राम पंचायत कोपरा की कार्यकारी महिला सरपंच ने रविवार को खुलेआम पंचायत भवन के बाहर अपने पंचायत सचिव की कालर पकड़कर पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई।

इसको सार्वजनिक रूप से प्रसारित व देखे जाने पर जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले की जांचकर दोषियों पर सख्त अनुशात्मक व दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग जिला प्रशासन व जनपद अधिकारियों से की है। उल्लेखनीय है कि कोपरा में निर्वाचित सरपंच के बर्खास्त होने के बाद वर्तमान में महिला सरपंच योगेश्वरी साहू कार्यवाहक सरपंच है। मामले में सचिव ने पांडुका थाना में एफआइआर दर्ज करवाई है।

क्या कहती हैं सरपंच

इस बारे में कोपरा की कार्यकारी सरपंच योगेश्वरी साहू ने बताया कि ‘पंचायत में विधायक निधि से समरसता भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। रविवार को जब मैं पंचायत भवन आई तो मुझे मालूम पड़ा कि उक्त 10 लाख के समरसता भवन का स्टीमेट तथा प्रस्ताव संबंधी दस्तावेज में मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर ग्राम पंचायत सचिव जागेश्वर साहू ने फाइल तैयार की है।’

जिस पर मैंने यह कहते हुए असहमति जताई कि बैठक में पंचों द्वारा जब तक राशि आहरण के लिए प्रस्ताव पास नहीं किया जाता तब तक मैं कुछ नहीं कर सकता। इस पर सरपंच आगबबूला हो गई और मेरे ऊपर वार करने लगी। मैंने उनसे कहा कि मैं अगर गलत हूं तो आप जनपद में मेरी शिकायत करिए। उसके बाद जो कार्रवाई होगी वो मुझे स्वीकार्य होगी। परंतु सरपंच ने मेरी एक न सुनी और मेरे ऊपर ताबड़तोड़ हमला किया। अगले दिन रात्रि में परिवार वालों से सलाह मश्ाविरा कर पांडुका थाना में एफआइआर दर्ज करवाई।’

दोनों के बीच बातचीत का रिकार्डिंग भी वायरल

घटना के समय उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने सचिव का कालर पकड़कर उसके गाल में जमकर थप्पड़ भी लगाया। इस बीच सरपंच व सचिव के मध्य मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी लोगों के मध्य जमकर वायरल हुई है। जिसमें यह स्पष्ट होता है कि सचिव ने समरसता भवन के लिए फर्जी स्टीमेंट व प्रस्ताव बनाया जिससे सरपंच काफी गुस्से में आ गई।

सचिव हमेशा करता है मनमानी

ग्राम पंचायत का सचिव जागेश्वर साहू हमेशा मनमानी करता है। उसने समरसता भवन निर्माण के लिए स्टीमेट व प्रस्ताव संबंधी दस्तावेज में मेरे लेटरहेड पर मेरा फर्जी दस्तखत किया। इसकी जानकारी लेने पर वह गोलमोल जवाब दिया, इससे आवेश में आकर मैंने पिटाई कर दी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: