Trending Nowशहर एवं राज्य

भीषण हादसे में 2 युवकों की मौत, ट्राली में घुसी बाइक

गरियाबंद। गरियाबंद जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार ट्राली में घुसने से दोनों की मौत हो गई. हादसा कुडेरापानी गांव के पास हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ है. जयलाल नागेश और बहादुर निषाद अपने गांव डाबड़ीगुड़ा से बाइक पर सवार होकर अमलीपदर के लिए निकले थे. गांव से महज कुछ दूरी पर ही सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पीएम के लिए रवाना कर दिए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए.

Share This: