मनोरंजनशहर एवं राज्य

मदर शेफ ऑफ़ द सिटी’ व पुरस्कार वितरण समारोह

भिलाई | 13 मार्च 2022 को M J स्कुल में निर्देशिका डॉ. श्रीलेखा विरुलकर, निर्देशक श्री अभिषेक गुप्ता और प्रधान पाठिका श्रीमती मुनमुन चटर्जी के निर्देशन में ‘मदर शेफ ऑफ़ द सिटी’ प्रतियोगिता आयोजित की गई और चित्रकला पतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया l मुख्य अतिथि डॉ. संध्या मदन मोहन, प्राचार्य, महिला कॉलेज भिलाई ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को अपनी वाणी से प्रेरित किया, इस प्रतियोगिता में मदर शेफ श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती ज्योति द्विवेदी, श्रीमती अंकिता द्विवेदी, श्रीमती अनमिता दुबे, श्रीमती निक्की अरोड़ा, श्रीमती डी.राजा जाह्नवी, श्रीमती नमिता अग्रवाल, श्रीमती सोनल शुक्ला, श्रीमती टीना शर्मा, श्रीमती ऋषिका सोनी, श्रीमती पलक होटवानी, श्रीमती माही होटवानी, श्रीमती सोनल सिंघल, श्रीमती चंचल सिंघल, श्रीमती पूनम, श्रीमती मोहिनी कौर, श्रीमती पूजा वर्मा, श्रीमती सोनम, श्रीमती मयूरी, श्रीमती वर्षा दुबे, श्रीमती अंजना बसु और कई और प्रतिभागियों के भाग लिया

कार्यक्रम के दुसरे चरण में नन्हे चित्रकारों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किये गए, विजेताओं में श्रेयांश सिंह, आयुष देवांगन, शौर्य सिंघल, वेदांश लाड, अनिरुद्ध गुप्ता, नेहा वर्मा, सानवी होटवानी, महिमा नवदवानी, हर्ष ठाकरे, विवान होटवानी, सुकृति सिंघल, मनस्वी मिश्रा, ऋशा शाह, पारुल चंदेल, अपराजिता दुबे और टी. रितशा आदि शमित थे I

मदर शेफस को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी श्रीमती पामेला बोस और श्रीमती तृप्ति सिंह ने की।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: