Bachchhan Paandey Song Teaser Out: अक्षय कुमार और कृति सेनन का दिखा जबरदस्त रोमांस, मेरी जान-मेरी जान का टीजर आउट

Date:

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस के मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।

Bachchhan Paandey Song Teaser Out: अक्षय कुमार और कृति सेनन का दिखा जबरदस्त रोमांस, मेरी जान-मेरी जान का टीजर आउट
 

इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर से बैड बॉय की इमेज में नजर आएंगे। पोस्टर्स और ट्रेलर और मार खायेगा के बाद अब हाल ही में फिल्म के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया गया है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे खिलाड़ी अक्षय कुमार और कृति सेनन पर फिल्माया गया है। जो निश्चित रूप से फैंस का दिल जीत लेगी।

अक्षय कुमार ने रोमांटिक सॉन्ग की झलक की शेयर

अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे के नए गाने ‘मेरी जान-मेरी जान’ की पहली झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस छोटे से टीजर की शुरुआत ‘भौकाल भरी मोहब्बत’ शब्द के साथ होती है, जिसमें बहुत ही खूबसूरत सनसेट और नदी में चल रही नाव से होती है। इसके बाद खेतों और हरियाली के बीच अक्षय कुमार कृति कभी पास आ रहे हैं तो वही एक सीन में अक्षय कृति को गोद में उठाते हुए गोल-गोल घुमा रहे हैं। गाने के अंत में अक्षय और कृति दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टीजर में गाने को कुछ बोल ‘तू जो बुलाइयां ने आएंगे हम तो’ सुने जा सकते हैं।

बी प्राक और जानी की आवाज जीतेगी दिल

इस गाने को बी-प्राक ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है और जानी ने इस गाने का म्यूजिक दिया है। आपको बता दें कि बी प्राक और जानी की जोड़ी काफी सुपरहिट रही है और बच्चन पांडे से पहले ये अक्षय कुमार के साथ गाने ‘फिलहाल और फिलहाल 2’ के लिए साझेदारी कर चुके हैं। दोनों ही गाने दर्शकों को खूब पसंद आए थे। अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जिस गाने के शब्द हो इतने प्यारे,उसे दिल को छू जाना ही है’। इस गाने का टीजर देखकर ये साफ जाहिर है कि गाने को बहुत ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। गाने की एक झलक देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्यार भरे इमोजी शेयर कर रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related