Trending Nowशहर एवं राज्य

AP: एविएशन एकेडमी का प्लेन हुआ हादसे का शिकार, उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकराया, ट्रेनी पायलट की मौत

हैदराबाद। एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया. प्लेन क्रैश होने से एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. पायलट का नाम महिमा बताया जा रहा है, जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी. हादसा आंध्र के नलगोंडा में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि प्लेन उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकरा गया था. जिसके बाद वह मैदान में क्रैश हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं.

ग्वालियर में भी क्रैश हुआ था एयरक्राफ्ट

इससे पहले कोरोना संकट के बीच 6 मई 2021 को मध्य प्रदेश सरकार का स्टेट प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर अहमदाबाद से ग्वालियर आ रहा था. ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैंड करने के दौरान प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी थी. विमान को उड़ा रहे कैप्टन सईद माजिद अख्तर और उनके साथी पायलट शिवशंकर जायसवाल को इस हादसे में मामूली चोटें आईं थीं. जबकि विमान पूरी तरह से कबाड़ बन गया था.

Share This: