Trending Nowशहर एवं राज्य

माओवादियों ने ईसाई धर्म को बताया जनविरोधी संस्कृति,ईसाई का प्रचार-प्रसार करना बंद करों पास्टरों वरना होगी कार्रवाई ।

बीजापुर -: ज्ञात हो कि माओवादियों ने एकदा माह पहले भी इस तरह का पास्टरो के नामजद पर्चा जारी कर ईसाई का प्रचार-प्रसार करना बंद करने का चेतावनी पास्टरो को दिया था लेकिन दुबारा जारी पर्चा के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि माओवादियों के ओर से पहले जारी पर्चा का चेतावनी का असर पास्टरों पर संभवतः नहीं दिखा होगा इस लिहाज से माओवादियों ने दुबारा पर्चा जारी करके पास्टरो को कड़ी हिदायत के तौर पर कहा बस्तरिया आदिवासी मुल निवासी जनता पीढ़ी-दर-पीढ़ी से जल जंगल जमीन प्राकृतिक का पुजा पाठ करते हुए देवी देवता को मानते जी रहें हैं । उस देवी देवता को खत्म करने के लिए साम्राज्यवाद संस्कृतिक ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए आदिवासी देवी-देवताओं को विनाश करने का ईसाई पास्टरो के द्वारा किया जा रहा है । माओवादियों ने पर्चा के मध्यम से एक बार फिर विरोध करने का आव्हान किया है । बीजापुर जिलें में आदिवासी धर्म को छोडकर ईसाई धर्म गिरजाघर चर्च फास्टर का काम छोड़कर पैतृक देवी-देवताओं का पूजा पाठ करते हुए संस्कृति को बचाने का अपील पास्टरो के नामजद जारी पर्चा में उक्त संदेश में निम्न पास्टरो का नाम भी उल्लेख किया हैं। पोटम चंद्रैया गौररम पास्टर यालम शंकर अंगनपली पास्टर वाचम शंकर ऐंजा लक्ष्मैया केसाईगुडा पास्टर,बडदी आनंद भट्टीगुडा पास्टर,यालम संतोष निमलागुडा पास्टर, पारेट चंद्रैया  मिनकापल्ली पास्टर, जल्वा बाबू वल्वा किष्टैया तुम्माकुंटा पास्टर, कटी संतोष गोरला पास्टर, मडे वंगा गोखुर पास्टर,पोयम शिवराम पास्टर,कुंजाम मल्लैया,मडे बोडकराम गोखुर पास्टर,चिडेम शुकरैया पोलेम पास्टर,चिडेम लक्ष्मैया,पागे सम्मैया वाडला पास्टर सहित अन्य पास्टरों के नाम पर्चे में देखा जा सकता है। माओवादियों ने ईसाई धर्म को जनविरोधी संस्कृति बताया । छोड़ दो वरना होगी कार्रवाई ।

Share This: