Trending Now

मंत्रालय सोमवार से आमजनों के लिए खुल जाएगा…आने वाले सभी को कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन…आदेश जारी

रायपुर। मंत्रालय सोमवार से आमजनों के लिए खुल जाएगा, यानि अपने सरकारी काम के सिलसिले में प्रदेशभर से आने वाले लोग पास के जरिए मंत्रालय में प्रवेश कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने जनवरी महीने से इनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जीएडी की उपसचिव ने आदेश जारी कर कहा है कि जो व्यक्ति किसी विभागीय कार्य से मंत्रालय प्रवेश करना चाहते हैं, उन्हें उसी विभाग के सचिव से अनुमति लेनी होगी। अन्य आगंतुक एवं आम लोग जो किसी बैठक, निजी कार्य या साैजन्य भेंट से आते हैं उन्हें पूर्व की भांति सुरक्षा अधिकारी द्वारा ही प्रवेश दिए जाएंगे। इनके लिए प्रवेश पत्र जारी करना का समय दोपहर 2 से शाम साढ़े 4 बजे तक रहेगा। मंत्रालय आने वाले सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

21 फरवरी से आमजनों के लिए खुल जाएगा मंत्रालय, आदेश जारी

Share This: