Trending Nowशहर एवं राज्य

रेलवे स्टेशन में सक्रिय पर्स चोर गिरफ्तार

रायपुर। रेल मंडल की आरपीएफ की टास्क टीम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के गहनों चोरी करने वाले एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हैरानी की बात ये है कि टीम ने चोर को महज 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया, जबकि टीम को एक छोटा सा सुराग मिला था. ये पूरी कार्रवाई रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई है.

आरपीएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी को एक महिला यात्री -संगीता उपप्धाय, पति-त्रिगुणेश उपप्धाय, उम्र-32 साल निवासी- गुलमोहर रेसिडेंसी, महावीर नगर, रिद्धि सिद्धि गार्डन के पास, थाना-तेलीबांधा रायपुर से रायगढ़ तक गाड़ी संख्या 08861 जेडी पैसेंजर में सफर कर रही थी. सफर के दौरान रायपुर से तिल्दा रेलवे स्टेशन के बीच लेडिस पर्स के अंदर एक ज्वेलरी पर्स जिसमें सोने का आभूषण एक नग मंगलसूत्र चैन सहित, रिंग एक जोड़ी, एक जोडी झुमका, माथा टीका एक नग, एक नग नथ, एक जोड़ी कान का झुमका, एक नग चांदी का सिक्का, नगद 3300 रुपया थे. किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत जीआरपी बिलासपुर में कराने पर अपराध क्रमांक 0/7/2022 धारा 379 आईपीसी कर क्षेत्राधिकार के आधार पर रायपुर जीआरपी को स्थानांतरण किया गया.

Share This: