Trending Nowशहर एवं राज्य

Gujrat: फैक्ट्री में विस्फोट, 9 मजदूर घायल, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

भावनगर। गुजरात के भावनगर जिले में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नौ मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीहोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार आधी रात के आसपास जिले के सीहोर कस्बे के पास स्थित अरिहंत फर्नेस रोलिंग मिल में हुई, जो राज्य की राजधानी गांधीनगर से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

जिस वक्त अचानक धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि उनमें से नौ लोग झुलस गए।

अधिकारी ने बताया कि इन सभी को भावनगर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Share This: