Trending Nowशहर एवं राज्य

नकली पुलिस बनकर 2 युवकों ने महिला के लाखों रुपए के ले उड़े जेवरात

भिलाई। नकली पुलिस बनकर 2 युवकों ने महिला के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. भिलाई में रहने वाली एक महिला को 2 युवकों ने लाखों का चूना लगया है. महिला की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि वार्ड 34 काली माता पंडरी रायपुर निवासी सावित्री शर्मा अपने बेटे जयकुमार शर्मा के घर पदुमनगर भिलाई-3 आई थी. 6 फरवरी को सावित्री शर्मा अपने पोते के साथ पदुम नगर स्थित शिव मंदिर दर्शन करने गई थी. मंदिर से वापस लौटते वक्त 2 बाइक सवार युवकों ने खुद को पुलिस बताकर महिला को झांसा दिया. 2 युवकों ने खुद को पुलिस बताकर सावित्री शर्मा से कहा कि 2 दिन तक सोने की जेवारत नहीं पहनना है. जिसके बाद महिला ने दोनों हांथ के कंगन और गले की चैन उतारकर दे दी. दोनों आरोपियों ने उसी वक्त झोल करते हुए कागज की पुड़िया में गहने डालकर दे दिए.

हालांकि महिला के होश तब उड़ गए जब महिला घर जाकर कागज खोलकर देखा तो उसमे नकली कंगन थे। परेशन महिला ने आसपास जाकर युवकों की खोजबीन की, उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। लूटेरों द्वारा लूट ले गए जेवरात की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है

Share This: