Trending Nowदेश दुनिया

POLITICAL NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री का चुनावी ऐलान, आलू से बनवाएंगे शराब, लगवाएंगे वोदका प्लांट

देश में इन दिनों चुनावी सरगर्मी (Election Fever) तेज हो रखी हैं। दो प्रमुख और बड़े राज्यों में चढ़े सियासी पारे का असर पूरे देश पर पड़ रहा है, तो इन दोनों प्रमुख राज्यों उत्तर प्रदेश (UP) और पंजाब (Punjab) में सभी राजनीतिक दल (Political Parties) अपनी—अपनी तीर छोड़कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) से बड़ी खबर सामने निकलकर सामने आई है, जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने चुनावी सभा के दौरान आलू से शराब बनवाने का दावा किया है।उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। सियासी दल ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं। इस बीच बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगरा (Agra) में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने आलू से शराब बनाने के लिए प्लांट लगाने का ऐलान किया है।

प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार

चुनावी रैली में पार्टी प्रत्याशी का परिचय देते हुए कहा, कि ‘यह एग्रीकल्चर के प्रोफेसर (Agriculture Professor) हैं। ये जो एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं, इन्हें विधायक (MLA) बनाओ। आलू के प्रोसेसिंग यूनिट (Potato Processing Unit) लगाना हो, चाहे हमें वोडका का प्लांट (Vodka Plant)  लगवाना पड़े, वह हम इनसे लगवाने का काम करेंगे।’ अखिलेश ने प्रोफेसर प्रत्याशी को पूछा, ”बताओ आलू से वोडका बन सकता है? शराब बन सकती है कि नहीं? भई इनसे पूछ लें, ये पढ़े लिखे हैं, हम तो अपनी पढ़ाई भूल गए।’ वहीं प्रत्याशी ने इशारा करते हुए अखिलेश की बात पर हामी भरी।

मुफ्त बिजली देने का वादा

इस दौरान अखिलेश ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला। मंच से ऐलान करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम सिंचाई के लिए बिजली फ्री करेंगे। 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली भी देंगे। गन्ने का भुगतान, मुफ्त सिंचाई, ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी।”

Share This: