Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : प्रदेश में फिर से खुल रहे स्कूल-कॉलेज और सभी आंगनबाड़ी केंद्र

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए अब धीरे-धीरे स्कूल, कॉलेजों को खोलने की मांग हो रही है। इसी बीच मुंगेली जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जिले में कोविड पाॅजिटिविटी दर कम हुई है।

जिसे देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय,बालक-बालिका छात्रावास तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को कल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश दिये है।

उन्होने समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीँ अब धीरे-धीरे प्रदेश के सभी जिलों में भी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे।

Share This: