लगातार दूसरे दिन इटली से आने वाली फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 150 यात्री कोविड पॉजिटिव

पंजाब : शुक्रवार को इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरोपर्ट पर पहुंची नाइस एयरलाइन के प्लेन में कोरोना विस्फोट हुआ है. यह लगातार दूसरा दिन है जब इटली से आने वाली फ्लाइट में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं. इटली से आने वाली फ्लाइट में फिर कोरोना विस्फोट, 150 यात्री कोरोना टेस्टिंग में कोविड से संक्रमित पाए गए हैं.
धारावी में कोरोना की तीनों लहर में महज 1 दिन में 107 नए मामले गुरुवार को सामने आए थे, जबकि आज कोरोना टेस्टिंग में तकरीबन 130 नए पॉजिटिव मरीज महज 1 दिन में पाए गए है. धारावी एक बार फिर से कोरोना का इपिक सेन्टर बनने की कगार पर.
दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2021 के बाद अब तक 410 हवाई यात्री मिले जिसमें 185 यात्रियों ने कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी मरीज बिना ऑक्सीजन आवश्यकता के ठीक हो गए.