![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/01/govind.jpg)
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पंजाब में उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जानकारी ली. राष्ट्रपति ने इस घटना पर चिंता भी व्यक्त की है. इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन ने दी. दरअसल पीएम मोदी बुधवार को पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क ब्लॉक थी. इस वजह से पीएम का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा. बाद में उन्हें रैली रद्द कर यहां से वापस लौटना पड़ा.
कांग्रेस के लिए प्रार्थना करता हूं: अरुण सिंह
बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने पंजाब की घटना पर कहा, ये कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर किया गया दूषित कार्य है. हम पीएम की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कांग्रेस की मति भ्रम हो गई है. इस तरह से पीएम के कार्यक्रम में अवरोध डालना, कुछ भी हो सकता था. कांग्रेस पार्टी ने दो प्रधानमंत्रियों को खोया है. मैं कांग्रेस के लिए प्रार्थना करता हूं की भगवान उनको सद्बुद्धि दे. एसपीजी के रूल बुक का उलंघन किया गया है, जान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.