Trending Nowशहर एवं राज्य

पॉवर कंपनी के चेयरमेन, एमडी व ईडी हुए कोरोना संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के चेयरमेन अंकित आनंद सहित वितरण और ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी और ईडी कोरोना की चपेट में आ गए है, जबकि एक और एमडी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम डंगनिया स्थित मुख्यालय पहुंचकर सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करेगी। वहीं कोरोना संक्रमित तीनों अधिकारी होम आइसोलेशन पर चले गए है। बताया जाता रहा है कि कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद की अध्यक्षता में सोमवार और मंगलवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी जिसमें पांचों बिजली कंपनी के एमडी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए थे।

Share This: