
राजनांदगांव। राजनांदगांव में खैरागढ़ में को-वैक्सीन का टीका लगने के चंद घंटे बाद बेंद्रीडीह निवासी 17 वर्षीय छात्र लवकुमार पुत्र तोरण दास साहू की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के बाद बालक को उल्टी शुरू हो गई। स्वजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए पांडादाह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालात को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने खैरागढ़ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन यहां भी बच्चें की स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देख, डाक्टरों ने राजनांदगांव रेफर कर दिया था, लेकिन खैरागढ़ की सीमा पार करने से पहले बालक ने दम तोड़ दिया।