पुलिस का अमानवीय चेहरा, बीच सड़क युवक को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा, फिर उड़ेला ठंडा पानी

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को पुलिस ने बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतने से मन नहीं भरा तो उसकी शर्ट तक फाड़ दी. कड़ाके की ठंड में उस पर ठंडा पानी तक उड़ेल दिया. खाकी से सहमें लोग बीच बचाव करने भी नहीं पहुंचे. दूर खड़े राहगीर तमाशबीन बने रहे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई.
मामला नगर के फिजिकल थाना क्षेत्र का है. यहां के निवासी एक युवक को सड़क पर पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता की गई. आरोप यह भी है कि पुलिस कर्मी ने उसे दौड़ा दौड़ा कर डंडों से पीटा. इस दौरान उसकी शर्ट तक फाड़ दी गई. अधमरी हालत में युवक पुलिस से छोड़ने की भीख मांगता रहा, मगर पुलिस कर्मियों ने उसकी एक न सुनी. कड़ाके की ठंड में पुलिसकर्मियों ने युवक पर ठंडा पानी भी उड़ेल दिया. वहीं, मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. ऐसे में किसी शख्स ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया में छाया हुआ है.
वीडियो बयां कर रहा सारी हकीकत
वहीं, सोशल मीडिया से सामने आई पुलिस की करतूत के बाद विभाग में खलबली मच गई. कुछ अफसर आरोपी पुलिस कर्मियों को बचाने में लगे रहे. इस बीच शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि युवक के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है, उसे सिर्फ पानी डालकर भगाया गया था.