Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ की IAS अफसर शिखा राजपूत तिवारी को मिलेगा CSI-SIG ई-गवर्नेंस अवार्ड-2021, प्रयागराज में होंगी सम्मानित

रायपुर : छत्तीसगढ़ की आईएएस अफसर शिखा राजपूत तिवारी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. आईएएस अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को 19वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि शिखा राजपूत तिवारी का नामांकन “ई-माप विज्ञान” (पीआरजे21081) मान्यता पुरस्कार के लिए चुना गया है. पुरस्कार संयोजक प्रो. डी.के. द्विवेदी ने इस संबंध में ख़ुशी जाहिर करते हुए आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने पत्र भी लिखा है. शिखा राजपूत तिवारी को 23 जनवरी को एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज में आयोजित सत्र के दौरान सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि CSI एक गैर-लाभकारी संस्था है और CSI SIG eGov पुरस्कार समारोह का आयोजन यह संस्था अपने स्तर पर करती है.

Share This: