बड़ी खबर : जहाँ से चुराया हीरा, वहीं खपाने की तैयारी, 71 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हीरा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 71 नग हीरे की बरामदगी हुई है. गरियाबंद के हीरा खदान देवभोग से चुराई हीरा को आरोपी गरियाबंद में ही खपाने की फ़िराक में था. आरोपी हीरा तस्कर धुरूवागुड़ी में हीरे का ग्राहक तलाश रहा था. मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी हीरा तस्कर को अरेस्ट कर लिया. गरियाबंद के अमलीपदर पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. जब्त हीरे की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है.