Trending Nowशहर एवं राज्य

कोरिया क्रास वाेटिंग मामले में बरसे भूपेश और पुनिया, कहा- कड़ी कार्रवाई होगी

रायपुर: बैकुंठपुर नपा क्रॉस वोटिंग के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा। कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी को जीत मिली है। कुछ लोगों के द्वारा क्रास वोटिंग की गई है। उन पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी कहा। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जो भी हुआ बहुत गलत हुआ है। मामले की कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी ने वहां पर जीत दर्ज की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को इस पर ध्यान देकर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदेश प्रभारी भी दौरे पर आ रहे हैं। उनसे भी मामले को लेकर चर्चा होगी। इधर पीएल पुनिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। पत्रकारों से बैंकुठपुर नगरपालिका चुनाव को लेकर उन्होंने कहा। जिन्होंने पार्टी के साथ गलत किया उन दोषियों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत होने के बाद भी उनका अध्यक्ष नहीं बन सका। कांग्रेस पार्षदों पर क्रास वोटिंग का आरोप लगा है।

Share This: